चक्रवाती तूफान से पीड़ित परिवारों को सीमेंट पतरा बांटकर मनाया जन्मदिन

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण पडघा परिसर के कई गाँवों में पिछले माह 30 जून को आऐ चक्रवाती तूफान ने लगभग 600 घरों के सीमेंट पतरे को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाया था। हालांकि शासन के अधिकारियों ने इन घरों का पंचनामे करने का काम पूरा कर लिया है किन्तु अभी तक कोई राहत व मदद नहीं दी गई है। बारिश का महीना शुरू होने के कारण कई परिवार प्लास्टिक लगाकर रहने के लिए मजबूर है। ऐसे परिवारों को समाजसेवी व दानवीरों द्वारा मदद दी जा रही है। इसी क्रम में मनसे के भिवंडी लोकसभा अध्यक्ष शैलेश बिडवी ने पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के जन्मदिन पर कुंभारशिव, देवली गांव आदि गांव के सागपाडा, वारली पाडा परिसर के लगभग 100 आदिवासी परिवारों को सीमेंट पतरें वितरण किये गये। स्थानीय आदिवासी परिवारों ने मनसे द्वारा मानसून के मौसम में दिये गये अनोखे उपहार पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय मनसे के पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट