चांदी के सिक्के सहित मोबाइल, बैटरी व मोटरसाइकिल चोरी

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -02 अंर्तगत विभिन्न क्षेत्रों के दो घरों में चोरी, बैटरी व दो मोटरसाइकिल चोरी की पांच घटनाएं घटित हुई है। स्थानीय पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी शहर पुलिस कार्यक्षेत्र अंर्तगत सिटीजन हॉस्पिटल के नजदीक सांई सदन बिल्डिंग के सामने नदीम मंडावरिया के आर्फिस में लगा लोहे का गेट तोड़कर अज्ञात चोर ने आर्फिस में प्रवेश किया और आलमारी में रखे चांदी के सिक्के सहित नकदी कुल 1,24,000 रूपये चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत कमल ब्रह्मानंद शर्मा ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। चोरी की एक घटना में अशोक नगर के रहने बाले डाॅ.अभिलाष जनार्दन दुबे अपनी 35 हजार रूपये कीमत की होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल को कल्याण नाका के पास कृष्णा कंपलेक्स के पार्किंग में पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने लाॅक तोड़कर चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस थाना कार्यक्षेत्र अंर्तगत देवजी नगर,मराठी स्कूल के पास रहने वाले प्रकाश मनसुख चव्हाण के मकान के खुले दरवाजे में अज्ञात चोर प्रवेश कर 6 हजार रूपये कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। इसी तरह कोनगांव के रहने वाले सुनिल दशरथ गायकवाड़ ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि ओसवाली स्थित थले प्लाजा बिल्डिंग में लगे 50 हजार रूपये कीमत के बैटरी को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। शांतिनगर पुलिस थाना परिसीमा अंर्तगत पिरानी पाडा में रहने वाले अफज़ल हुसैन तफज्जल हुसैन खान की 25 हजार रूपये कीमत की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को मुमताज कंपलेक्स के पार्किंग से अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट