टोरेंट पॉवर कंपनी ने 5 लोगों पर करवाया बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। टोरेंट पॉवर के सतर्कता विभाग द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए  लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पिछले दो दिनों के भीतर चार जगहों पर छापेमारी कर 5,85,247 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा किया है वही पर बिजली चोरी कर रहे पांच लोगों पर शांतिनगर पुलिस थाना में एफ आई आर दर्ज हुआ है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक कंपनी के सहा. व्यवस्थापक पद पर काम करने वाले रितेश धनराज बुटले व उनकी टीम ने काल्हेर गांव स्थित घर क्रमांक 2060/12 के तीसरे मंजिल पर स्थित अरविन्द रघुनाथ मढवी के मकान पर छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी है। मढवी ने अपने आर्थिक फायदे के खातिर 24 फरवरी 2022 से 23 फरवरी 2023 के दरमियान बिजली मीटर के इनकमिंग वायर से छेड़छाड़ कर 9138 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,04,585.66 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह एक्जीक्यूटिव कर्मचारी प्रगति विकास काटकर व उनकी टीम ने नागांव के सिटीजन होटल के नजदीक इस्लाम नगर स्थित बिजली उपभोक्ता शेख शहजाद व जैद शेख को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। दोनों आपसी सांठगांठ कर अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर 6 दिसम्बर 2021 से 5 दिसम्बर 2022 के दरमियान मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 4345 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,02,264.65 रूपये की बिजली चोरी किया। शिवानी मोहन मेश्राम की टीम ने शांतिनगर स्थित चाल क्रमांक 44 के घर क्रमांक 1047/1/A पर छापामार कर मोहम्मद सलीम करीम शेख को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। सलीम शेख ने 11 मार्च 2023 से 10 मार्च 2023 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 8143 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 1,82,543.24 युनिट बिजली चोरी किया। इसी तरह गुलजार नगर स्थित अब्दुल मजीद छत्रीवाला अपार्टमेंट, घर क्रमांक 616 के तीसरे मंजिल पर स्थित बिजली उपभोक्ता आफताब अहमद अंसारी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। अंसारी ने अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर 7 फरवरी 2022 से 6 फरवरी 2023 के दरमियान मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 5207 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 95,854.26 युनिट बिजली चोरी किया। पुलिस ने सभी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट