9 चिलमबाजों पर पुलिस का शिकंजा

भिवंडी।। भिवंडी शहर व सटे ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नशेड़ियों द्वारा नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन किया जा रहा है। जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नशीले पदार्थ सेवन कर रहे नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये है। जिसके फलस्वरूप भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गांजा पी रहे 9 चिलमबाजों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। नारपोली पुलिस ने नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे 7 नशेड़ी, भोईरवाडा पुलिस व कोनगांव पुलिस ने एक -एक कुल 9 नशेड़ियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस ने  चौथानी कंपाउंड से अनवर नसरद हुसैन (32), क्लासिक होटल के पीछे से आदित्य व्याकटेश संगम (19), कैलाश नगर पहाड़ी से राज बालाजी सोलापुरी ( 23),देवजीनगर से सलमान मुकरम शेख ( 22),बालाजी नगर से अर्श खालिद अख्तर (30), भंडारी कंपाउंड से हरेश सुभाष म्हात्रे ( 33),नारपोली क्षेत्र से शिवसांई प्रकाश बेहरा (23) को चिलम व बीड़ी में भरकर गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। इसी तरह कोनगांव पुलिस ने अब्दुल कादीर चोरगे ( 30) को राजनोली नाका व भोईरवाडा पुलिस ने दिवानशाह दरगाह के पास से मोहम्मद नासीर मोहम्मद अनवर मोमिन को गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ अमंली पदार्थ विरोधी कायदा 1985 के कलम 8 ( क) 27 के तहत मामला दर्ज कर किया है। किन्तु सभी को सीआरपीसी की धारा 41(1) (ए) के तहत नोटिस पर रिहा कर दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट