
मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 19, 2023
- 637 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के मुख्य सड़कें तथा हाइवे पर लगातार नागरिकों से जबरन मोबाइल फोन छीन लेने की घटना घटित हो रही है। कोनगांव पुलिस ने मात्र कुछ घंटों में मोबाइल छीनकर भागे बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तथा इसके पास से चोरी के मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल कुल 67 हजार रूपये कीमत के मुद्देमाल बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान भिवंडी स्थित नवी बस्ती के रहने वाला शाहरूख मोकलेख मंडल (21) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक कल रात्र पौने 11 बजे कल्याण से भिवंडी की तरफ मोटरसाइकिल से विशाल तेली आ रहे थे। कोनगांव के नजदीक मोदी हुंदाई शोरूम के सामने याहमा मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आया बदमाश ने विशाल के जेब से सात हजार रूपये कीमत के मोबाइल फोन जबरन छीनकर भिवंडी दिशा की ओर भाग निकला था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कोनगांव पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार,पुलिस निरीक्षक ( अपराध) दिप बने ने तत्काल अपराध की जांच के लिए टीम तैयार की और कोनगांव के सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक शेणवी और अपराध की घटनाएं की जांच करने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल के नेतृत्व में पुलिस हवलदार अरविन्द गोरले, पुलिस नाईक राजेन्द्र पाटिल, गणेश चौरगे और कांस्टेबल रमाकांत सालुखे की एक पुलिस टीम ने राजनोली नाका पर जाल बिछाया और संदिग्ध यामाह दोपहिया वाहन चालक व्यक्ति को हिरासत में लेकर अंग तलाशी ली। इस दरमियान उसके पास से विशाल तेली का छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने शाहरुख मोकलेख मंडल को मोबाइल फोन छिनौती के मामले में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक शेणवी कर रहे है.
रिपोर्टर