पुलिस बनकर महिला का आभूषण ठगा◾अभी तक दर्जनों लोग हो चुके है ठगी के शिकार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 25, 2023
- 302 views
◾ असली पुलिस नकली पुलिस पकड़ने में हो रही है नाकामयाब।
भिवंडी। शहर के मुख्य सड़कों तथा हाइवे पर इन दिनों नकली पुलिस वाले आंतक मचाकर रखे हुए है। ऐसे लोग दररोज किसी ना किसी राहगीर को पुलिस बताकर ठगी कर आराम में रफ्फूचक्कर होने में कामयाब हो रहे है किन्तु दिन प्रति दिन हो रही ठगी की घटनाओं में केवल स्थानीय पुलिस अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में असफल साबित हो रही है। जिसके कारण ऐसे ठगबाज अब बाज़ार, मोहल्ले तथा सोसायटी तक पहुंचकर महिलाओं को अपना ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में दो अज्ञात ठगबाजों ने अंजूर फाटा रोड़ स्थित ओसवाल स्कूल गेट के सामने दोपहर सवा तीन बजे के दरमियान एक वृद्ध महिला को पुलिस बताकर 1,04,000 कीमत के दो सोने की चैन ठग लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर वृद्ध महिला लक्ष्मी लक्ष्मीनारायण पोटावती (65) ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में ठगी करने की शिकायत दर्ज करवाई है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध भादंवि की धारा 420 ,170,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी पोटावती को ओसवाल स्कूल गेट के सामने दो अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को पुलिस बताया तथा चोरों का भय बताकर दो सोने की चैन निकाल कर रख लेने के लिए कहा तथा उन्हें बातों में उलझाकर हाथ की सफाई व चालकी से कागज़ के पुडिया में नकली चैन लपेट कर दे दिया है। जिसकी जानकारी होने पर लक्ष्मी को ठगे जाने का एहसास हुआ जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे है।
रिपोर्टर