
बलात्कार मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य मामले का वांछित भी धराया
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jun 26, 2023
- 320 views
बरसठी, जौनपुर ।। बरसठी पुलिस ने युवती से बलात्कार, बदनाम करने व धमकी देने के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है वही दूसरी तरफ एक अन्य मामले में एक वांछित अभियुक्त को भी हिरासत में ले लिया है ।
विदित हो कि निगोह निवासी निशांत पर युवती व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी देने व बदनाम करने की शिकायत दर्ज की गई थी पुलिस ने पीड़ित युवती के बताए अनुसार आरोपी निशांत पर मु0अ0सं0 82/2023 धारा 452/376/328/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था और उसकी खोजबीन शुरू कर दिया था । थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र अपने सहयोगी हेड कॉन्स्टेबल रमाकांत यादव, कॉन्स्टेबल अंकित राय व चंचल यादव के साथ आरोपी की तलाश कर रहे थे इसी बीच निशांत चतुर्भुजपुर नहर पुलिया के पास से गुजर रहा था की तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे पहुचा दिया ।
वही एक अन्य मामले में बारीगाव निवासी मलाईराम रामराज यादव पर धारा 323/504 के तहत मामला दर्ज किया गया था जो कि फरार चल रहा था पुलिस ने सोमवार को मलाईराम को उसके निवास स्थान से सुबह 5.30 बजे के करीब हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाई शुरू कर दिया है ।
रिपोर्टर