अनियंत्रित बाइक और एंबुलेंस में जबरदस्त टक्कर बाइक सवार की मौत
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jun 28, 2023
- 202 views
जौनपुर ।। बरसठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पलटूपुर मोड़ पर अनियंत्रित बाइक सवार एंबुलेंस से टक्कर हो जाने पर बाइक सवार युवककी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही सचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बरसठी थाना क्षेत्र के बशहरा गांव निवासी सुरेश गौतम का 24 वर्षीय पुत्र विवेक गौतम बाइक से जमाला।पुर जा रहा था। जैसे ही वह पलटू पुर मोड़ के पास पहुंचा बरसठी की तरफ से जा रही एंबुलेंस को देखकर बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और बाइक लेकर एंबुलेंस के आगे गिर गया और एंबुलेंस उसके सर पर चढ़ती हुई आगे निकल गई और बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा अपने हमराही सिपाही के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । और युवक के शव की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक केशव को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्टर