बकरीद और श्रावण मास को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

बरसठी ।। जौनपुर जिले के बरसठी थाना बैठकपरिसर में बुधवार को 1:00 बजे बकरीद त्यौहार को लेकर पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी गोविंद देव मिश्र ने कहा। आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाए। कुर्बानी के जानवर का मलवा गड्ढे में दफनाए अड़ोस पड़ोस मैं कचरा ना फैलाएं जिससे आपसी सौहार्द बना रहे बकरीद का त्यौहार पुरानी परंपराओं के अनुसार मनाएं प्रतिबंधित जानवरों का कुर्बानी नहीं होगी। बकरीद के नमाज के समय सड़क को जाम न करें। ईदगाह में ही नमाज अदा करें सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम सभा में अपने इलाके में बातचीत करें जो भी समस्या हो उसका समाधान करें। किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे पुलिस को सूचना दें। बैठक में प्रधान रहीस अहमद ने कहा सरकार वैद्य जानवरों की कुर्बानी देने को इजाजत देती है। और लोग आपसी भाई चारे और सौहार्द से ईद मनाएंगे  त्यौहार मनाए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट