
44 साल पुरानी इमारत के छत का एक हिस्सा गिरा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 29, 2023
- 489 views
◾जर्जर व धोखादायक घोषित होने के बावजूद रह रहे थे कई परिवार
◾पालिका प्रशासन ने इमारत किया सील। बिजली पानी कनेक्शन भी काटे
भिवंडी।। शहर के अंजठा कंपाउंड स्थित एक पुरानी व जर्जर इमारत के छत का हिस्सा गिरने की घटना घटित हुई है। इस इमारत में रहने वाले पूर्व में अपने कमरों को खाली कर दिया था। किन्तु सात से आठ लोग इसी इमारत के चार कमरों में रहते थे। जिन्हें पालिका के आपदा प्रबंधन की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इसके साथ ही इमारत के पानी व बिजली सप्लाई खंडित कर इमारत को सील करने की कारवाई की गई है। इस दुर्घटना में किसी प्रकार से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
गौरतलब हो कि अजंता कंपाउंड के नवीन गौरीपाडा स्थित घर क्रमांक 548 की इमारत 44 साल पुरानी है। जिसे पालिका प्रशासन ने धोखादायक व जर्जर घोषित किया था। इमारत के 52 कमरों में 48 कमरें खाली हो चुके थे। किन्तु चार कमरों में आज भी कई परिवार रहते थे। इमारत की छत का एक हिस्सा गिरने की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी सहायक आयुक्त ( लिपिक) गिरीश घोष्टेकर, आपदा व्यवस्थापन विभाग प्रमुख फैसल तातली व उनकी टीम, भोईरवाडा पुलिस, अग्निशमन दल के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम ने इमारत में फंसे सात नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने रात में ही घटना स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाले गये लोगों को तत्काल स्वरूप सांस्कृतिक हाल में रहने की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिये है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इमारत पुरानी थी। जिसे खाली करवा लिया गया था। नहीं पूर्व काल के इतिहास देखने पर ऐसे हादसों में जानमाल का नुकसान पहुंचा है। लेकिन इमारत खाली होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
रिपोर्टर