पति व दहेज़ से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

भिवंडी।। भिवंडी के मानकोली परिसर स्थित एक विवाहिता ने पति व ससुराल पक्ष द्वारा दहेज़ मांगने से तंग आकर आत्महत्या करने की घटना घटित हुई है। मृतक के पिता ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में नारपोली पुलिस ने भादंवि की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रीतादेवी मनिष पासवान का विवाह गत वर्ष उनके मूल गांव में हुआ था। उसका पति मनिष बरसारी पासवान भिवंडी के मानकोली परिसर में काम करने के कारण उसे भिवंडी लाकर अपने परिवार के साथ रहता था। परन्तु उसका शव एक जुलाई को दोपहर पौने चार बजे के दरमियान गुंदवली गांव स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास खाड़ी में मिला। मृतक के पिता राम शंकर रामचरण पासवान ने उसके पति मनिष पासवान पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है कि सोने की चैन, अंगूठी व दहेज नहीं लाने के कारण उसे बार बार मानसिक व शरीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। जिसके कारण वह तंग आकर आत्महत्या कर ली है। नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक के आर. पाटिल कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट