
यूपी में भीषण बारिश 24 घंटे में 34 की मौत
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 10, 2023
- 482 views
गाजियाबाद ।। सहारनपुर में वही बस, पानी तोड़ी सड़क, गाजियाबाद में 1 मंजिला मकान डूबा ,कानपुर में बैराज के14 गेट खोले गए।
झमाझम बारिश के दौर जारी है। कई जिलों में बारिश आफत बन गई है। सहारनपुर से सुंदरपुर संकुभरी मार्ग पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस बारिश के तेज बहाव में बह गई। ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है।
राज्य आपदा विभाग के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हो गई। गाजियाबाद में भारी बारिश से लोनी के दौलत नगर में रविवार को एक मंजिल तक मकाने डूब गए। लोगों ने घरों की छतों पर जाकर जान बचाई। एनडीआरएफ के जवानों को लगाया गया।
मौसम विभाग ने 10 जिलों में भारी बारिश कि दिया है चेतावनी ।मौसम को देखते हुए गाजियाबाद, नोएडा, हापुर, बुलंदशहर में 12 वी तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने से हुई मौत पर शोक व्यक्त किया। दिवंगत व्यक्तियों के आश्रितों को चार _चार लाख रूपए सहायता राशि दिया ।
रिपोर्टर