रामनगरी में सावन के पहले सोमवार पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 11, 2023
- 119 views
अयोध्या ।। शिव आराधना के पवित्र माह श्रावण के पहले सोमवार पर भगवान राम की नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ा। भोर से ही हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाने के बाद सरयू जल लेकर शिवालयों में पूजन किया। हर हर महादेव जय श्रीराम के नारे से अयोध्या की गलियां गूंज रही है।
राम की पैड़ी पर स्थित भगवान राम के पुत्र के द्वारा स्थापित नागेश्वरनाथ में भोले बाबा के भक्त जलाभिषेक किया। अयोध्या में सावन मेला की शुरुआत हो गई है दूरदराज जनपद से आने वाले श्रद्धालु भी अयोध्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं भारी तादात में घाटों पर और मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। एक तरफ जहां राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं धीरे-धीरे राम नगरी में श्रद्धालुओं की आमद में बढ़ोतरी हो रही है। सावन के पहले सोमवार के दिन इसकी झलक साफ दिखाई दे रही है जिसमें भारी तादाद में श्रद्धालु घाटों पर और मंदिरों में दर्शन पूजन किया। सावन के सोमवार को लेकर राम नगरी में रूट डायवर्जन भी लागू किया गया। जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। घाटों पर पीएसी के जवान और जल पुलिस की तैनाती है तो वही प्रमुख चौराहों से लेकर गलियों तक में सुरक्षाकर्मियों की गई है ड्यूटी लगाई गई है।
रिपोर्टर