
ताजिया को लेकर बरसठी पुलिस हुई मुस्तैद
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 16, 2023
- 303 views
बरसठी, जौनपुर ।। मुस्लिम समुदाय कब पवित्र माना जाने वाला त्यौहार ताजिया को लेकर पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी व बरसठी थानाध्यक्ष ने पूरेसवा में ताजिया रखने ताजिया दफनाने की जगह का मुआयना भी किया ।
विदित हो कि मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाले जाने वाले ताजिया को लेकर बरसठी थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र पूरी तरह से मुस्तैद हो चुके हैं । जिसके अंतर्गत उन्होंने मियाचक बाजार का गस्त किया तथा पूरेसवा में ताजिया रखने व ताजिया दफनाने की जगह का भी मुआयना किया । इस अवसर पर मड़ियाओं क्षेत्राधिकारी भी उनके साथ थे उन्होंने ताजिया दारो से बातचीत भी की थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का यह पर्व शांति से संपन्न हो इसको लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रख रही है ताकि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी ना होने पाए ।
रिपोर्टर