गन्धौना हत्या मामले में रामपुर पुलिस के हाथ लगी सफलता

रामपुर, जौनपुर ।। गन्धौना ग्राम में हुए हत्या मामले में फरार चल रहे तीन हत्यारो को रामपुर पुलिस ने प्रानपुर मोड़ व सिरौली मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है ।

बता दे कि गन्धौना ग्राम में कुछ दिन पहले रामकैलाश यादव की गड़ास से निर्दयता से हत्या कर दी गयी थी हत्या के बाद से हत्यारे फरार चल रहे थे । रामपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय अपने दस्ते के उप निरीक्षक भगवान, कश्यप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल इंद्रदेव सिंह, अमित राय, श्याम सुंदर यादव, बलवंत सिंह व कॉन्स्टेबल सुरेंद्र चौधरी, रामेश्वर यादव व अनिल गौड़ के साथ आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटे थे तभी उनको गुप्त सूचना मिली कि एक हत्यारा बिपिन कुमार किशोरी गौतम प्रानपुर मोड़ के पास आनेवाला है । जानकारी के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थल पर अपना जाल बिछा दिया और जैसे ही आरोपी बिपिन पर पुलिस की नजर पड़ी उन्होंने बिना एक पल गवाए उसको दबोच लिया । थाने ले जाकर जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपने अन्य दो साथियों के बारे में भी पुलिस को बता दिया । उसके बताए अनुसार पुलिस ने सिरौली मोड़ के पास से आरोपी मोनू उर्फ मन्नू लालजी गौतम व औरा निवासी मुन्ना उर्फ संतोष हरिवंश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार गड़ास को बिपिन के घर से जप्त कर लिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट