
बरसठी थानाध्यक्ष ने एसपीआरए के साथ पुरेसवा गाँव के ताजिया दारो से की मुलाकात
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 19, 2023
- 209 views
बरसठी, जौनपुर ।। पुरेसवा गाँव में ताजिया निकालने को लेकर बरसठी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है बुधवार को थानाध्यक्ष के साथ एसपीआरए ने ताजिया दारो से मुलाकात के ताजिया दफनाने के स्थल का मुआयना किया ।
गौरतलब हो कि मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाले जाने वाले ताजिया को लेकर बरसठी थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र ने अपने स्तर पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं उन्होंने पुरेसवा गाँव का मडियाहू क्षेत्राधिकारी के साथ हाल ही में दौरा किया था । उसके पश्चात बुधवार को एसपीआरए के साथ पुरेसवा गाँव मे दौरा किया और ताजिया दफनाने की जगह का निरीक्षण किया साथ ही ताजिया दारो से भी मुलाकात कर उनके साथ मीटिंग की और ताजिया निकालने को लेकर दिशा निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना होने पाए ।
रिपोर्टर