
परियत नहर के पास अवैध गांजे समेत युवक गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 24, 2023
- 407 views
बरसठी, जौनपुर ।। बरसठी के अंतर्गत आने वाले परियत परिसर में पुलिस ने एक युवक को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।
बरसठी थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र को सूचना मिली थी कि एक युवक सोमवार को परियत परिसर में स्थित नहर के पास अवैध गांजा लेकर आने वाला है । मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, हेड कॉन्स्टेबल रमाकांत यादव, कॉन्स्टेबल चंचल यादव व अंकित राय के साथ उक्त स्थल पर अपना जाल फैला दिया और जैसे ही युवक नितेश गौरी शंकर सरोज(21) नहर के पास पहुंचा । पुलिस ने उसे पकड़ कर उसकी तलाशी लेनी शुरू की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 1 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा मिला । पुलिस ने गांजा को जप्त करते हुए युवक नितेश को गिरफ्तार कर लिया है ।
रिपोर्टर