
युद्ध खत्म होते हैं ----डाॅ.एम डी सिंह
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jul 27, 2023
- 189 views
युद्ध किसी की जीत
किसी की हार से
खत्म नहीं होते
चलते रहते हैं निरंतर
युद्ध खत्म होते हैं
जीत की खुशी
हार के दुख से
उबर कर
कोई भी योद्धा
युद्ध में मरने नहीं जाता
युद्ध रोके नहीं जा सकते
मृृत्युभय दिखाकर
युद्ध खत्म होते हैं
प्रेम की पाठशाला में पढ़कर।
रिपोर्टर