
आजादी का 77वां जश्न मनाया गया
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 16, 2023
- 533 views
वाराणसी: 15 अगस्त दिन मंगलवार को समस्त देश में आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान भोलेनाथ की काशी नगरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जंसा थाना अध्यक्ष ने अपना बहुमूल्य समय देकर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया ।विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता श्री प्रीतम शुक्ला अपने सहयोगी और संघ विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों का हौसला अफजाई किया।
विद्यालय के पदाधिकारी बच्चे चेयरमैन_ आकृति पाठक, स्पोर्ट मिनिस्टर_ दिव्य मंगलम ,गेट लास मिस्टर मिनिस्टर_ अनुज कनौजिया, संचालक_ विशाल केसरी ,अतिथियों का माल्यार्पण कर अपना परिचय दिया।
यही नहीं विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम में खुशबू कनौजिया और सेजल कनौजिया ने महाराष्ट्र के परिधान धारण कर नृत्य से कार्यक्रम में समा बाधा,आंचल यादव और छोटे-छोटे बच्चे ने अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने उकेरा
परेड के बच्चों ने अतिथि का सलामी कर राष्ट्रीय गीत से सबके दिलों में राष्ट्र के प्रति सद्भावना जागृत कर, भारत के लिए राष्ट्र के लिए समर्पण का भाव सिखाए ।
प्रबंधक श्री राजेश कुमार शर्मा ने कहा की बच्चे हमारे देश के धरोहर हैं ,जिनके कंधे पर देश का भविष्य है, इनकी परवरिश शिक्षा _दीक्षा ही भारत के भविष्य को तय करेगा l इसलिए हम सभी लोगों को अपने भविष्य निर्माण में किसी भी प्रकार का कमी नहीं करना चाहिए।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री रामलाल शर्मा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया । पुंरदरपुर के ग्राम प्रधान महोदय राजेश्वरी देवी अपने पतिदेव संघ विद्यालय में उपस्थित होकर सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया और अपने गीत के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं के प्रति समाज में फैली कुरीतियों दूर करने का आगाज किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंदा शर्मा ने ग्राम प्रधान महोदया का स्वागत किया ।
मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक श्री गौरी शंकर सिंह जी पूर्व प्रधानाध्यापक श्री लक्ष्मी शंकर सिंह जी, मोहन जी, उमेश कुमार शर्मा, शिव शंकर यादव ,बृजेश कुमार ,मनीष कुमार मंगलम ,अंजलि बेन वंशी ,मुरलीधर पटेल ,श्याम जी केसरी ,बलराम यादव ,विजय कुमार केसरी ,अनिल कुमार मंगलम , रागिनी गुप्ता ,रंजीत गुप्ता , गुलाब सा ,सोनी विश्वकर्मा ,रागिनी देवी ,शीला देवी ,सुभाष पटेल आदि सभी लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर