विहिप, बजरंग दल ने अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया

तलेन ।। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड तलेन   द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला संयोजक रघुनंदन लववंशी हरि सिंह   केशवाल, थाना प्रभारी जितेन  अजनारे उपस्थित थे। कार्यक्रम में भारत माता की आरती की गई  कार्यक्रम के वक्ता हरि सिंह केशवाल का उद्बोधन हुआ।  कार्यक्रम में प्रखंड मंत्री चेतन जी यादव प्रखंड सहसंयोजक विकास जी विश्वकर्मा प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख शैलेंद्र शर्मा नगर अध्यक्ष राज्य पुष्पद  नगर मंत्री योगेश भतकारिया , वरिष्ठ गण सतीश  यादव मान सिंह  यादव लक्ष्मी नारायण  ,यादव अरुण यादव एवं नगर के सभी वरिष्ठ गण एवं युवा शक्ति उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट