
निर्माणाधीन कचरा भवन कार्यस्थल से सामान की चोरी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 18, 2023
- 143 views
मोहनिया ।। मोहनिया थाना क्षेत्र के मुजान पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तर से निर्माणाधीन कचरा भवन निर्माणस्थल से निर्माण संबंधी समानों की चोरी हो गई। जिसको लेकर मुजान पंचायत के मुखिया ने तत्काल स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। आवेदन में मुजान पंचायत के मुखिया सुग्रिम पासवान ने बताया कि मुजान पंचायत सरकार भवन में सरकारी कार्य के तहत कचरा भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिस निर्माण कार्य को लेकर स्थल में 19 पीस कराकट 18 पीस एंगल रखे हुए थे।लेकिन इस बीच कुछ अज्ञात लोगों में कार्यस्थल से कराकट एंगल समेत स्थल पर रखे सामने की चोरी कर ली। हालांकि चोरी किसने की है इसके संबंध में जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन चोरी की सूचना पर जब स्थल का जायजा लिया तो स्थल पर रखे अधिकतर समाने गायब मिली। जिसके बाद आसपास के लोगों से इसके बारे में पता भी लगाया गया,लेकिन लोग इसके संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। जिसके बाद चोरी की घटना को लेकर मोहनिया थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।इस बाबत मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। छानबीन की जा रही है।
रिपोर्टर