एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के कोनगांव परिसर से एक बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अभी दो दिन पूर्व नारपोली के अजमेर नगर व विठ्ठल नगर से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एक सप्ताह में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने में भिवंडी पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गये तीनों बांग्लादेशी नागरिक भारत में प्रवेश करने के लिए बिना किसी आवश्यक दस्तावेज के ही प्रवेश कर भिवंडी में रहते थे। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की पहचान नूरहुसैन अब्दुल सलाम शेख (32) के रूप में हुई है। वह भिवंडी के पिंपलघर में एक चाली में रह कर प्लंबर का काम करता था। उस पर संदेह होने पर कोनगांव पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दरमियान उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। किन्तु उसने बताया कि वह बांग्लादेश के चट्टग्राम जिले के नानूपुर फोटीकसरी का निवासी है। जांच में पता चला कि उसके पास भारत आने के लिए जरूरी पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज नहीं था। कोनगांव पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट