साढ़े 93 लाख रूपये कीमत के अति ज्वलनशील रसायनिक पदार्थ बरामद

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक गोदामों में अति ज्वलनशील रसायन पदार्थों का भंडारण किया जाता रहा है। ऐसे गोदामों में आग संबंधी कोई उपाय योजना नहीं होने से आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिसके कारण भारी मात्रा में माल सहित पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। जिला अधिकारी सहित भिवंडी पुलिस उपायुक्त ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को ऐसे गोदामों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये है। नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में पुलिस ऐसे गोदामों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुहिम की शुरुआत की है। इसी क्रम में नारपोली पुलिस ने पूर्णा गांव स्थित अरिहंत कमर्शियल कंपलेक्स के नरचर लाॅजिस्टीक सर्विसेस के शेड गोदाम नंबर 7 के गोदाम क्रमांक 2,6,8,9,10 तथा शेड गोदाम नंबर 8 के गाला नंबर 6,10 पर छापामार कर 93,57,858 रूपये कीमत के प्लास्टिक व लोहे के ड्रमों में भरा अति ज्वलनशील रसायनिक पदार्थ का जखीरा बरामद किया है। इन गोदामों में रसायनिक पदार्थों की सुरक्षा हेतु कोई उपाय योजना नहीं था और ना ही इसका भंडारण करने लिए गोदाम मालिक ने शासन के किसी विभाग से अनुमति ली थी। इसके कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। नारपोली पुलिस ने पुलिस नाईक एकनाथ मारूती भोये की शिकायत पर गोदाम मालिक व रसायन व्यवसायी नागेन्द्र शिवदहीन कुवर निवासी कासार वडवली ठाणे और मैनेजर दिनेश कुमार भुवनेश्वर सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शरद पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट