मास्टरमाइंड स्कूल ने नगर में निकली आकर्षक झांकी व रैली
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 08, 2023
- 308 views
तलेन ।। शुक्रवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष में मास्टरमाइंड अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में आकर्षक झांकी व रैली निकाली गई ।
जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राधा ,कृष्ण, वासुदेव ,मीरा, बाल गोपाल,सुदामा आदि की वेशभूषा में सुसज्जित निकले। झांकी व रैली विद्यालय से प्रारंभ नगर के विभिन्न मार्गो सारंगपुर नाका, नगर पालिका कॉम्प्लेक्स, इकलेरा चौराहा और शुजालपुर नाका संजय कॉलोनी होते हुए पुनःविद्यालय पहुंची। झांकी व रैली विद्यालय के का नगर में श्री कृष्णा यादव जन्मोत्सव समिति, मनोज यादव एडवोकेट ,मानसिंह यादव फोजी, फौजी सरकार ,राकेश यादव बर्तन वाले ,महेंद्र यादव ,नगर परिषद एवं पुलिस विभाग द्वारा स्वागत किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संस्था के संचालक समस्त स्टाफ एवं सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से झांकी व रैली में भाग लिया। अंत में बच्चो ने विद्यालय में मटकी फोड़ी एवम प्रसादी वितरण किया गया ।
रिपोर्टर