सड़कों पर गड्ढे : हिचकोले खाते हो रहा गणपति बप्पा का आगमन

भिवंडी।। शहर में 19 सितंबर से गणेशोत्सव आरम्भ होने जा रहा है। गणेश मंडलों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना के लिए दूर दराज से मूर्तियां लाने का सिलसिला शुरू है। इसके लिए गणेश भक्तों द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। परन्तु पालिका प्रशासन द्वारा सड़कों के गड्ढों की मरम्मत नही किये जाने से बप्पा भी इन गड्ढों में हिचकोले खाते पंडालों की तरफ प्रस्थान कर रहे है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने गणेशोत्सव के पूर्व सड़कों की मरम्मत कराने के लिए वादा किया था। इसके लिए भारी भरकम टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई। शहर के कुछ बड़े मंडलों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए ठाणे, मुंबई, वसई,कल्याण आदि शहरों से गणेश मूर्तियां ला रहे है। किन्तु सड़कों पर गड्ढों के कारण अधिकांश पंडालों में समय पर गणेश प्रतिमाए नहीं पहुंच पा रही है। सड़कें खस्ताहाल होने के कारण जहां यातायात बाधित हो रहा है। एंबुलेंस, स्कूल के वाहन तथा प्रवासी घंटों इसी जाम में फंसे रहते है। वही मूर्तियां खंडित होने का खतरा और भय बना रहता है। जिसके कारण पालिका प्रशासन के खिलाफ अनेक गणेश भक्तों में नाराजगी व्याप्त है। 

हिन्दू का पवित्र त्यौहार होने के कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने पालिका आयुक्त अजय वैद्य को पत्र लिखकर सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने, मरम्मत करने के लिए पत्र दिया था। शहर की खस्ताहाल सड़कों के कारण सदैव यातायात जाम की समस्या बनी रहती है। अंजूर फाटा से नदीनाका, धामणकर नाका से मंडाई, कल्याण नाका से राजनोली बायपास, मंडाई से जकात नाका, केजीएन चौक, धामणकर से कामतघर आदि क्षेत्रों में ट्रैफिक की विकट समस्या है। पालिका के बाधकाम विभाग की अनदेखी के कारण सड़कों पर हुए गड्ढों की मरम्मत आज तक नहीं हो सकी। इन्ही गड्ढों से बचबचा कर गणेश भक्तों द्वारा गणेश प्रतिमाएं लायी जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट