
साहिल होटल बारी बिल्डिंग हादसे में 70 वर्षीय महिला मकान मालकिन के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 13, 2023
- 844 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत साहिल होटल के पास तीन सितंबर रात साढ़े 12 बजे के दरमियान एक तल अधिक दो मंजिला बारी नामक इमारत कुछ हिस्सा धराशायी हुआ था। इसके मलबे में दबकर एक बच्ची और एक महिला की मृत्यु हो गई थी तथा इस हादसे में पांच लोग जख्मी हुए थे। इस प्रकरण में भोईरवाडा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही थी। भोईरवाडा पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक समाधान सौदागर मागाडे ने इस प्रकरण में इमारत की मालकिन 70 वर्षीय कनीज फातिमा अब्दुल बारी के विरूद्ध मानव जीवन को खतरा पहुंचने, व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा तथा दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा 304(2),338,337,427 के तहत मामला दर्ज किया है। किन्तु इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक अब्दुल बारी गुलाम मुस्तफा मोमिन ने वर्ष 1984 में अब्दुल अजीज फक्की उर्फ बाबू चुन्नीवाला से उक्त जगह किराये पर लेकर तल मजिला तथा तल अधिक दो मंजिला कुल दो इमारत का निर्माण किया था। यही नहीं उन्होंने तल मंजिल इमारत पर अवैध रूप से पांच कमरे भी बनाकर इमारत का वजन बढ़ा दिया था। उक्त सभी कमरे को उन्होंने किराये पर दे दिया था। अब्दुल बारी तथा उनकी पत्नी कनीज फातिमा अब्दुल बारी मोमिन को उक्त इमारत की देखभाल करने, समय पर मरम्मत करवाने की जरूरत थी किन्तु उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरती। जिसके कारण बिल्डिंग कमजोर हुई कर धराशायी होगी। भोईरवाडा पुलिस ने जांचकर मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक एस.एस. रासकर कर रहे है।
रिपोर्टर