दो दिन में तीन सड़क दुर्घटना एक की मौत दो जख्मी

भिवंडी।। पालिका प्रशासन की लापरवाही से सड़कें खस्ताहाल है। सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण जानलेवा साबित हो रहे है। इन गड्ढों के कारण गाडियां अपना संतुलन खो रही है। इन गड्ढों के कारण पिछले दो दिनों में तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत तथा दो लोग जख्मी हुए है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी शहर पुलिस थाना अंर्तगत धामणकर नाका सिटीजन हॉस्पिटल के सामने अज्ञात ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने मोटरसाइकिल सवार संतोष गोपाल प्रसाद केजरीवाल को सामने से टक्कर मार दी। उपचार के दरमियान डाॅक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। रिक्शा ड्राइवर इस घटना के बाद वहां से फरार हो गया। इसी तरह मिल्लतनगर की तरफ से नदी नाका की ओर जाने वाले उड़ान पुल से दो सगे भाई रेहान नासिर मिर्जा और जिशान नासिर मिर्जा मोटरसाइकिल से अपने पॉवर लूम कारखाने जा रहे थे। इस दरमियान अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें जिशान नासिर मिर्जा गंभीर रूप से जख्मी हुआ हैं। निज़ामपुरा पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खातिर मामला दर्ज कर लिया है। कोनगांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत एम आईडीसी रोड़,सरवली आयुष कंपनी के सामने से अमरेन्द्र कुमार बालेश्वर महतो अपने साथी मजदूर के साथ पैदल जा रहे थे। इस दरमियान तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। कोनगांव पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट