
स्कूल प्रबंधकों पर MRTP के तहत मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 13, 2023
- 662 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत नागांव गुलजार नगर के सर्वे नंबर 96, विस्डम स्कूल कंपाउंड के तल अधिक एक मंजिला पुराने इमारत के बांधकाम संबंधी कई शिकायतों के बाद सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ने बांधकाम मालिक मोहम्मद हासिम मोहम्मद ताहिर और मोहम्मद कासिम मोहम्मद ताहिर के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में महाराष्ट्र नगर नियोजन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अवैध बांधकाम मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ने बताया कि इस स्कूल कंपाउंड अंर्तगत हासिम मोहम्मद ताहिर तथा मोहम्मद कासिम मोहम्मद ताहिर पालिका प्रशासन से किसी प्रकार की बांधकाम अनुमति ना लेते हुए अवैध तरीके से तल अधिक एक मंजिला इमारत का बांधकाम किया था। इस बांधकाम के कई शिकायतें प्राप्त हुई थी। इन शिकायतों के बाद स्कूल के बांधकाम की जांच की गई। जो अवैध रूप से निर्माण किया हुआ पाया गया तदुपरांत इस अवैध बांधकाम के मालिकों पर महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। जिसकी जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर