
बैक द्वारा सील फ्लैट में चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 13, 2023
- 332 views
भिवंडी।। शहर के चौहान कालोनी में बैक द्वारा सील किये फ्लैट से लगभग पच्चीस हजार रूपये का मुद्देमाल अज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने की शिकायत बैक कर्मचारी धनंजय परशुराम जाधव ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड भिवंडी ने चव्हाण कालोनी, कासिम नगर के घर क्रमांक 1960 के फ्लैट क्रमांक 104,105,106,107,108,109,112,113,114 और 115 को सिल किया था। इस इमारत के मुख्य कार्यालय मे लगे दरवाजे की कुंडी को अज्ञात चोर ने 11 अगस्त से 11 नवंबर के बीच तोड़ कर प्रवेश किया तथा फ्लैट में रखे दो मॉनिटर, एक सीपीयू, एक टाइपराइटर, एक पंखा, एक सीसीटीवी राउटर,एक टीवी तथा एक थंब मशीन कुल 25 हजार रूपये का मुद्देमाल चोरी कर लिया। यही नही चोर ने बैक का सील भी तोड़कर नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चोपड़े कर कर रहे है।
रिपोर्टर