केंद्र सरकार की आयुष्मान भव योजना का मनपा आयुक्त ने किया शुभारंभ

मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील

भिवंडी।। भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका  अधिकार क्षेत्र में 17 सितंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच "आयुष्मान भव मिशन" योजना मुहिम की शुरुआत की जा रही है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने इस अभियान का उद्घाटन नदीनाका स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में किया है।

केंद्र सरकार का आयुष्मान भव अभियान पालिका के सभी 15 स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से चलाया जाएगा। इस अभियान में नागरिकों के लिए स्वास्थ्य मेले लगाये जायेंगे। जिसमें मुख्य रूप से स्त्री रोग,बाल रोग, नेत्र रोग, कान, नाक और गला, त्वचा रोग, मानसिक रोग, डेंटल सर्जन, टेलीकंसल्टेशन आदि शामिल है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और 18 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। साथ ही इस दरमियान आयुष्मान कार्ड यानि आभा कार्ड, पीएमजे कार्ड वितरण किये जाएगे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत संबद्ध अस्पतालों की सूची प्रकाशित की जाएगी। मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक नागरिक मनपा के स्वास्थ्य केंद्रों पर जाएं और सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाऐ। इस उद्घाटन के अवसर पर डाॅ.सोनावणे, एडीएचएस (मलेरिया), डॉ. बुशरा सैय्यद (चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ.विद्या शेट्टी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ.प्रिया फड़के (सिटी प्रोग्राम मैनेजर) एवं डाॅ.रुकैया कुरेशी (नदीनाका स्वास्थ्य केंद्र) तथा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, पालिका के स्वास्थ्य कर्मचारी,प्रभाग समिति एक के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट