
भिवंडी मनपा द्वारा मेरी माटी मेरा देश मिशन उपक्रम की शुरुआत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 15, 2023
- 473 views
राष्ट्रीय कार्य में नागरिक सहभागी बने -- आयुक्त अजय वैद्य
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका व साहसी सामाजिक संस्था के सहयोग से नवीवस्ती स्थित पालिका स्कूल नं.87 में मेरी माटी मेरा देश उपक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के अमृत कलश यात्रा उपक्रम का दूसरा चरण घरों से मिट्टी एकत्र करना और देशभक्ति को बढ़ावा देना है। राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक भिवंडी शहर में भी अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। मेरी माटी मेरा देश उपक्रम अंर्तगत शहर की मिट्टी को इस संकल्प के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय एकीकरण हासिल करने जा रहे है। ऐसे कार्यक्रमों से हर किसी के मन में देश की मिट्टी के माध्यम से देशभक्ति की भावना बढ़ती है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने शहर के प्रत्येक नागरिकों को ऐसे कार्यक्रमों में सहभागी होने के लिए अपील की है। साहसी सामाजिक संस्था और पालिका के स्कूल नं. 87 के विद्यार्थियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सद्भाव दिवस के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कुल 400 छात्र-छात्राओं ने सहभागी हुए थे। इस रैली के समापन पर पालिका आयुक्त ने मेरी माटी मेरा देश उपक्रम के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही आयुक्त ने रैली में शामिल सभी छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों को पंचप्राण शपथ एवं हरित शपथ दिलाई। इस उपक्रम की मुख्य अवधारणा शहर के घर -घर से मिट्टी एकत्र करना है। पालिका मुख्यालय के माध्यम से इसे राज्य स्तर पर एकत्र किया जाएगा। इस मिट्टी का उपयोग राजधानी दिल्ली में अमृत वाटिका तैयार करने में किया जाएगा। प्रत्येक के मन में उसकी गांव की मिट्टी एक खास चीज है। आयुक्त ने कहा कि चूंकि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से मिट्टी की अवधारणा से प्रेरित देशभक्ति बढ़ती है। इसलिए शहर के प्रत्येक नागरिकों को इस राष्ट्रीय कार्य में भाग लेकर शहर के लिए भी योगदान देना आवश्यक है।
इस अवसर पार पालिका उपायुक्त प्रणाली घोंगे, सहायक आयुक्त फैसल तातली, समाज कल्याण विभाग प्रमुख स्नेहल पुण्याथी, पर्यावरण विभाग प्रमुख नितेश चौधरी, साहसी सामाजिक संस्था के एडवोकेट सिद्धी तेलंग,प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूनम नायर उपस्थित थे।
रिपोर्टर