चार संदिग्ध युवक तथा एक तड़ीपार आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी।। शहर में गणेशोत्सव की तैयारियां जोरशोर से शुरू है। वही पर पुलिस भी सतर्क है। गणेशोत्सव पर पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों में गस्त भी बढ़ा दी। इसी क्रम में गस्त पर निकले पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चार संदिग्ध युवको के साथ एक तड़ीपार अपराधी को हिरासत में लिया है। जो अंधेरे में छिपकर किसी बडी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस ने बाबला कंपाउंड स्थित बंद गणेश होटल की शटर के पास रात्रि एक बजे के दरमियान अंधेरे में खड़े राजू अली जमशेद अली अंसारी को हिरासत में लिया है। कोनगांव पुलिस ने गस्त के दरमियान रूदय होटल के सामने अंधेरे में खड़े मोहम्मद कामील मुन्वर शेख को रात्रि सवा दो बजे के दरमियान गिरफ्तार किया है। नारपोली पुलिस ने संतोष गणपत कणसे को सपना बार के पीछे से और सनी दुर्गा यादव को वलगांव के धरम कंपाउंड की एक गल्ली के अंधेरे से गिरफ्तार किया है। इसके साथ साथ शांतिनगर पुलिस ने पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार ठाणे,पालघर, मुंबई , मुंबई उपनगर तथा रायगढ़ जिले से 18 महीने के लिए तड़ीपार आरोपी शाहिद कासिम शेख को मचमच चौक, शांतिनगर से गिरफ्तार किया है। जो पुलिस की अनुमति बिना भिवंडी आया हुआ था।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट