भिवंडी पालिका द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

वारालदेवी मंदिर व तालाब क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत

नागरिक स्वच्छ भारत अभियान में लें भागीदारी ------- उपायुक्त दीपक झिंजाड

भिवंडी।। स्वच्छ भारत अभियान मिशन के दूसरे चरण में भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 के बीच स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाने के लिए निर्देश दिये है।तदंनुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 के बीच भिवंडी पालिका की ओर से शहर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संत गाडगे बाबा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है। रविवार को शहर के पवित्र स्थान वारालदेवी तालाब क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ साथ वाराला देवी मंगल भवन में स्वच्छता संबंधी विषय पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त दीपक झिंजाड ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई है।

मंगल भवन में हुए कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वच्छता,प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने के विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। उपायुक्त दीपक झिंजाड ने उपस्थित सभी पालिका कर्मचारियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यदि आपका घर व आसपास का परिसर स्वच्छ रहेगा तो शहर भी स्वत: स्वच्छ हो जायेगा। नागरिकों को कूड़ा फेंकने के लिए कूड़ेदान अथवा घंटा गाडियो का प्रयोग करना चाहिए। सड़कों अथवा अन्य खुले स्थानों पर कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए। प्लास्टिक के उपयोग से लोगों को बचना चाहिए। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान के दो भाग है। पहला भाग भारतीय स्वच्छता लीग है। भारतीय स्वच्छता लीग का अर्थ है पालिका आयुक्त के नेतृत्व में एक टीम बनाना और स्वच्छ भारत के तहत सभी गतिविधियों को लागू करना है। दूसरा भाग सफाई मित्रों का है। स्वच्छ भारत मिशन में मुख्य रूप से कचरे का वर्गीकरण, गीले कचरे, सूखे कचरे के वर्गीकरण के बारे में जन जागरूकता पैदा करना,गीले कचरे से उर्वरक बनाने के लिए ऊर्जा उत्पादन परियोजना को लागू करना अपेक्षित है। यह उम्मीद की जाती है कि व्यक्तिगत और सामाजिक स्वच्छता बनाए रखकर महामारी और बीमारियों को दूर रखकर शहर का स्वास्थ्य व अच्छा रखा जाएगा। मनपा उपायुक्त दीपक जिंझाड ने भी शहरवासियों से इस मिशन में सहभागी होने तथा शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की है।

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस मिशन के अलावा केंद्र सरकार की मेरी माटी मेरा देश यानी मेरी मिट्टी मेरा देश उपक्रम शुरू किया गया।  *अमृत कलश यात्रा* यानि घर-घर से मिट्टी एकत्र करने का कार्यक्रम भी चलाया गया।  प्रारंभ में सभी स्वतंत्रता सेनानियों, शहीद जवानों को अमृत कलश यात्रा मिशन के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय एकता के लिए हमारे गांव की मिट्टी से नाल जुड़ी हुई है। इस संचित मिट्टी का उपयोग राजधानी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका में किया जाएगा। इस उपक्रम में पालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नागरिकों के घर घर जाकर कामतघर क्षेत्र की मिट्टी एकत्रित की।‌ इस अवसर पर नागरिकों से पंचप्राण शपथ ली गई है। 

इस अवसर पर उपायुक्त प्रणाली घोंगे, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जयवंत सोनावणे, सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे, फैसल तातली, राजेंद्र वर्लीकर, नितिन पाटिल, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, उद्यान विभाग  प्रमुख नीलेश संख्ये, समाज कल्याण विभाग प्रमुख स्नेहल पुण्यार्थी, भविष्य निर्वाह निधि विभाग प्रमुख श्रीकांत परदेशी, परवाना विभाग प्रमुख प्रकाश राठौड़, स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त गुलवी एवं अन्

सड़कों अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट