कोनगांव में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी प्रेमी निकला हत्यारा 30 दिन घंटे के बाद गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के कोनगांव राजपूत निवास में हुई महिला की गला काट कर हत्या की गुत्थी आखिरकार कोनगांव पुलिस ने 30 घंटे में सुलझा ली है। इस मामले में कोनगांव पुलिस ने उसके प्रेमी को पश्चिम बंगाल, उत्तरदिनाजपुर जिल के दुदकुमार गांव से गिरफ्तार कर आज 21 सितंबर को भिवंडी कोर्ट में हाजिर किया। जहां पर न्यायालय ने हत्यारे प्रेमी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने पत्रकार परिषद में बताया कि कोनगांव के गणेशनगर स्थित राजपूत निवास में 18 सितंबर को एक बंद कमरे से दुर्गंध निकल रही है। इस प्रकार की सूचना उन्हें स्थानिकों ने दी थी। किसी अनहोनी की आकांक्षा को देखते हुए कोनगांव पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार अपने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। कमरा खुलवाने के बाद एक महिला का शव बरामद हुआ था। शुरुआत जांच में महिला के गर्दन, हाथ व पैर पर धारदार हथियार से काटकर हत्या करने की बात सामने आयी। पुलिस ने महिला की सहेली की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। किन्तु हत्यारे ने हत्या के बाद किसी प्रकार का सबूत नहीं छोड़ा था। जिसके कारण पुलिस के सामने आरोपी की गिरफ्तारी करना संभव नहीं था।

भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दीप बन्ने के नेतृत्व में इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए दो टीमें तैयार की गई और मृतक महिला मधु प्रजापति की सहेली से पूछताछ करने पर शब्बीर दिलवार शेख का नाम सामने आया। जो अंबरनाथ के एक जींस कपड़ा कंपनी में काम करता और कंपनी में रहता था। पुलिस ने अंबरनाथ के जींस कंपनी में पहुंच कर शब्बीर दिलावर शेख के बारे में पूछताछ की तब उसके साथी मजदूर से पता चला कि वह पश्चिम बंगाल अपने गांव भाग गया है। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर उसका मोबाइल फोन नंबर की जांच की और सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव चुंबले, विनोद कडलग, पुलिस उप-निरीक्षक उबले , अस्लेशा घाटगे, नीलेश वाडकर, सहायक पुलिस उप-निरीक्षक नीता पाटिल, पुलिस कांस्टेबल उदमले, गोरले, जगदीश पाटिल, सुनील पाटिल, घोडसारे, पुलिस नाईक नरेंद्र पाटिल, पुलिस कांस्टेबल दिगंबर तुपकर, राहुल वाकसे, हेमराज पाटिल, कुशल जाधव,खडसरे, गायकवाड़, सालुंखे की एक पुलिस टीम आरोपी शब्बीर की तलाश के लिए पश्चिम बंगाल राज्य में उसके पैतृक गांव गई। स्थानीय पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से जांच करने पर पता चला कि वह ससुराल जाने के लिए निकल गया है और उसके हाथ में चोट भी लगी है। पुलिस ने उसे सारापुला जिला 24 परगना से हिरासत में ले लिया। पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले के बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला कि मृतका का अन्य व्यक्ति ने नाजायज संबंध थे। इस प्रकार की शंका आरोपी शब्बीर शेख को थी। शब्बीर शेख पहले से शादीशुदा था। वही पर मृतका भी अपने पति से तलाक लेकर अलग रह रही थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट