
ट्रेन में महिला सिपाही से बर्बरता करने वाला ढेर, एसटीएफ ने अनीश का किया एनकाउंटर मुठभेड़ में दरोगा और दो सिपाही भी हुए घायल
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 22, 2023
- 107 views
अयोध्या : अयोध्या में चलती ट्रेन में महिला सिपाही से बर्बरता करने वाले आरोपी अनीश को STF ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मुठभेड़ में दो आरोपी पकड़े गए हैं।जबकि क्रास फायरिंग में एक दरोगा और दो सिपाही जख्मी हुए हैं।ये एनकाउंटर अयोध्या के पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल रोड पर हुआ।वहीं,इसी मामले में करीब 40Km दूर इनायतनगर इलाके में एक और मुठभेड़ हुई। इसमें दो और आरोपियों की घेराबंदी पुलिस ने की।यहां आरोपी विशंभर दयाल और एक अन्य आरोपी पुलिस की गोली से घायल हुए हैं।उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शुक्रवार तड़के STF को आरोपियों के बारे में इनपुट मिला कि वो इनायतनगर में छिपे हुए हैं।घेराबंदी होने पर ने अनीश, विशम्बर और आजाद ने पुलिस वालों पर गोली चला दी।जवाबी फायरिंग में विशम्बर और आजाद घायल हो गए।इनायतनगर से अनीश भागने में कामयाब रहा।इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी।अनीश खान भागकर करीब 40Km दूर पूराकलंदर इलाके में छिप गया। इस इनपुट पर पुलिस ने उसको घेर लिया।सरेंडर करने के लिए कहा।मगर अनीश ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी।यहां दो तरफा गोलियां चलीं।जिसमें अनीश घायल हो गया।पुलिस उसको जिला अस्पताल अयोध्या लेकर पहुंची।जहां अनीश का इलाज शुरू किया गया।लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका।इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा भी घायल हो गए हैं।उनके हाथ में गोली लगी है। 2 अन्य सिपाहियों के भी चोटिल होने की जानकारी मिल रही है।उनका भी जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी। अनीश खान भागकर करीब 40Km दूर पूराकलंदर इलाके में छिप गया।इस इनपुट पर पुलिस ने उसको घेर लिया।सरेंडर करने के लिए कहा।मगर अनीश ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। यहां दो तरफा गोलियां चलीं। जिसमें अनीश घायल हो गया।पुलिस उसको जिला अस्पताल अयोध्या लेकर पहुंची।जहां अनीश का इलाज शुरू किया गया।लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका।इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा भी घायल हो गए हैं।उनके हाथ में गोली लगी है। 2 अन्य सिपाहियों के भी चोटिल होने की जानकारी मिल रही है।उनका भी जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।दरअसल,सरयू एक्सप्रेस में 30 अगस्त को महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ बर्बरता हुई थी।खून से लथपथ महिला कांस्टेबल ट्रेन की सीट के नीचे मिली थी।शरीर के निचले हिस्से में कपड़े नहीं थे।इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था।महिला कांस्टेबल की हालत अभी भी ठीक नहीं है। उनका लखनऊ के केजीएमयू में ट्रीटमेंट चल रहा है।पुलिस के मुताबिक,अनीश और उसके दोनों साथी चोरी करते हैं।ट्रेन में अमूमन कूरेभार इलाके से लेकर मनकापुर तक।शुरुआती जानकारी ये है कि आज ढेर हुआ अपराधी अनीस व उसके दो साथी ट्रेन में रोज कूरेभार से मनकापुर तक जाकर चोरी का काम करते थे।शुरुआती कहानी ऐसी है कि 30 अगस्त को भी वो लोग बोगी में चढ़े थे।बदमाशों के मुताबिक,बोगी में रोशनी कम थी। उन्हें नहीं पता था कि इस बोगी में महिला कांस्टेबल है।जब उन्हें पता चला तो उन्होंने महिला कांस्टेबल पर हमला कर दिया। इस मामले में पूछताछ अभी जारी है।ये भी सामने आया है कि मुठभेड़ में ढेर हुए अनीश ने हिंदू महिला से शादी की थी।
रिपोर्टर