कृत्रिम तालाब में विसर्जित की गईं 130 गणेश मूर्तियां

भिवंडी।। भिवंडी शहर में धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। वही पर डेढ़ दिन व पांच दिन के गणपति बप्पा अपने धाम लौट चुके है। पालिका प्रशासन की ओर से विसर्जन के दिन विसर्जन घाटों पर व्यापक व्यवस्था व सुविधाओं से लैस नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये थे। वही पर पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने पहली बार शहर में कृत्रिम तालाब का निर्माण करवा कर गणेश मूर्तियां विसर्जित करने की व्यवस्था की थी। आयुक्त अजय वैद्य ने गणेशोत्सव के मंडल अध्यक्ष मदन भोई के माध्यम से सभी गणेश मंडलों को इको - फ्रेंडली, सिंगल युज प्लास्टिक और थर्माकोल से मुक्त पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव मनाने के लिए आह्वान किया है। वही पर गणेश भक्तों को बैनर, दैनिक समाचार पत्रों, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से गणेशोत्सव के जश्न मनाने की अपील की है। इसी क्रम में पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन तथा पांच के प्रभाग समितियों में कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया है। नागरिकों ने उत्साहपूर्वक इस कृत्रिम तालाब में घरेलू छोटी गणेश मूर्तियां विसर्जित की। डेढ़ दिन के विसर्जन में लगभग 70 गणेश मूर्तियों का विसर्जन हुआ वही पर पांच दिन के विसर्जन के दिन लगभग 60 मूर्तियां इस कृत्रिम तालाब में पूरे विधि विधान के साथ विसर्जित की गई।बीएनएन कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के विशेषज्ञ डाॅ. काकविपुरे के मार्गदर्शन मे कृत्रिम तालाबों में विसर्जित मूर्तियों पर प्रक्रिया कर अमोनियम बाइकार्बोनेट का उपयोग करके पीओपी की मूर्तियों को मात्र 48 घंटों के भीतर विघटित कर दिया गया। साथ ही इससे खाद बनाकर तथा निर्माल्य कलश में एकत्रित किये गये पूजन सामग्री को खाद बनाकर उद्यान व पार्कों में इस्तेमाल किया जायेगा। इसके अलावा ठाणे जिले में सबसे बड़ा तालाब वाराला तालाब है। इस तालाब में पिछले कुछ वर्षों से प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पालिका के प्रशासक और आयुक्त अजय वैद्य ने तालाब के संरक्षण पर विशेष काम किया और गणेशोत्सव से पहले समय-समय पर इसमें पानी की निगरानी करवाई तथा तालाब से बैक्टीरिया व प्रदूषण को समाप्त करने हेतु जलीय जीवन रक्षक रसायन पदार्थ का छिड़काव करवाया। जो एक पोषक तत्व है। जिससे तालाब का पानी शुद्ध करने में मदद मिली। पालिका आयुक्त ने कहा कि आगे भी तालाब, कुंआ, नदी तथा अन्य पानी के स्रोतों के संरक्षण हेतु विशेष कार्यक्रम जारी रखा जाएगा। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट