
फर्जी राशन कार्ड बनाकर बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 25, 2023
- 749 views
ATS ने दो दलाल व सरकारी दुकानदार कुल तीन को किया गिरफ्तार
भिवंडी।। भिवंडी के 37 फ शिधावाटप कार्यालय कालाबाजारी का अड्डा बन चुका है। वही पर कार्यालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में दलाल सक्रिय है जो अधिकारियों की सांठगाठ कर कार्यालय परिसर में पूरे दिन चक्कर लगाते रहते है। वही पर सरकारी अनाज की दुकान चला रहे दुकानदारों द्वारा भी जमकर अनाज की काला बाजारी व लूट की जाती रही है। इस भष्ट्राचार के खेल में शिधावाटप अधिकारियों की मिलीभगत होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ठाणे युनिट के दहशतवाद विरोधी टीम ( ATS) ने भिवंडी से नकली राशन कार्ड बनाकर बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो दलाल सहित एक सरकारी अनाज दुकानदार को हिरासत में लिया है। वही पर इनके पास से नकली राशन कार्ड, मुहर ,शिक्का सहित अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है। दहशत वाद विरोधी पथक ठाणे युनिट के पुलिस उप निरीक्षक श्रेयन बाबुराव राठोड की शिकायत पर निज़ामपुरा पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 465,467,468,474,420,34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक भिवंडी के 37 फ शिधावाटप कार्यालय से लगभग 50 मीटर दूर मुख्य सड़क किनारे स्थित हसीन फरहान सिनेमा हाल के नजदीक लाबेला ज्युस सेंटर में ठाणे युनिट के दहशतवाद विरोधी टीम ( ATS) ने शनिवार दोपहर 2 बजे के दरमियान छापामार कर कल्याण रोड़, नेहरूनगर निवासी इरफान अली अंसारी (43), कोंबडपाडा निवासी संजय अरविन्द बोधे तथा नौशाद राईस अहमद शेख (40) (सरकारी राशन दुकान चालक) निवासी गैबीनगर को हिरासत में लिया है। एटीएस ने इनके पास से अनेक कोरे शिधावाटप पत्रिका बरामद की है। जिन पर विभिन्न दुकानों के नंबर चिन्हित थे। इन्ही शिधावाटप पत्रिका पर लोगों का नाम लिख कर बिक्री करते थे। जिनका लेखा जोखा भिवंडी के 37 फ राशन कार्यालय में नहीं रहता था। किन्तु ऐसे पत्रिका पर सरकारी मुहर व शिधा वाटप अधिकारी की फर्जी हस्ताक्षर रहते थे। जिसकी जानकारी मिलने पर ठाणे एटीएस ने दोनों दलाल व एक दुकानदार को रूबेला ज्युस सेंटर से हिरासत में लिया है। निज़ामपुरा पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे) शेलार कर रहे है। सुत्रों की माने आज सोमवार को शिधावाटप कार्यालय से एक कर्मचारी की गिरफ्तारी हुई है। इस प्रकरण में और अभी कई गिरफ्तारी होने की संभावना बताई जाती है।
--------------------------------------
इसके बारे में जानकारी मिली है। आरोपी नौशाद रईश अहमद शेख दुकानदार नहीं है। उसकी माॅ श्रीमति खुर्शीद अख्तर राईस अहमद शेख के नाम पर दुकान नंबर 37 फ 243 है। इसकी जांच की जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई ई जायेगी।
........ नरेन्द्र भालचंद्र सोमठणकर, प्रभारी राशनिक अधिकारी 37 फ भिवंडी
रिपोर्टर