महिला शिक्षका को धमकाने तथा अश्लील इशारे करने वाले पालिका शिक्षक निलंबित

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के स्कूल में साथी महिला शिक्षका को धमकाने, मारपीट करने तथा अश्लील इशारे करने वाले शिक्षक के खिलाफ शिक्षका की शिकायत पर निज़ामपुरा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच कर रही थी । वही पर महिला शिक्षका ने पालिका आयुक्त से आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत कर न्याय की मांग की थी।जिसकी जांच के बाद शिक्षक दोषी पाया गया। पालिका आयुक्त ने दोषी शिक्षक को आखिरकार निलंबित कर दिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका स्कूल क्रमांक 12 में महिला शिक्षक अपने कर्तव्य पर हाजिर होकर स्कूल में पढ़ाने का काम कर रही थी। इस दरमियान इसी स्कूल के शिक्षक नाबिल अब्दुल हमीद मोमिन ने उसके धमका कर अश्लील इशारे किया और उसे इसके बारे बताने पर धमकी भी दिया था। महिला शिक्षका ने इसकी शिकायत 4 मई 2023 को निज़ामपुरा पुलिस थाना में दर्ज कराया थी। किन्तु इस मामले में आरोपी शिक्षक ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले लेमे के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

इस मामले की खबर कई अखबारों में छपने से भिवंडी मनपा के शिक्षा विभाग की छवि खराब हुई है और मनपा स्तर पर महिला कर्मचारियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के खिलाफ जांच करने वाली विशाखा समिति ने नोटिस जारी कर आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए बुलाया था किन्तु आरोपी शिक्षक नोटिस के बाद भी समिति के समक्ष हाजिर नहीं हुआ। बराबर गैर हाजिर रहने पर मनपा प्रशासन ने इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिये थे।‌इसके बाद मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने आरोपी शिक्षक नाबिल अब्दुल हमीद मोमिन को निलंबित कर दिया गया है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य के इस फैसले से मनपा शिक्षा विभाग के महिला शिक्षकों में उत्साह व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट