प्रतिभामान कबड्डी खिलाड़ी को यदुवंशी समाज सेवा संस्था द्वारा आर्थिक मदद।

भिवंडी।। महाराष्ट्र कबड्डी टीम से खेलकर गोल्ड मेडल विजेता का ख़िताब जीतकर भिवंडी के युवा तथा बिडला कालेज नाइट स्कूल में कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष का छात्र आकाश घनश्याम यादव ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। यह स्पर्धा का आयोजन 2 सितंबर को जयपुर में हुआ था। तदुपरांत उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन को देखते हुये यूथ गेम डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा नेपाल में होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अंडर 19 भारतीय टीम में चयन किया गया।

गौरतलब हो कि इस युवा खिलाड़ी के पिता भिवंडी में पावरलूम कारखाने में मजदूरी करते हैं। जिसके करण इस प्रतियोगिता में आने वाले खर्च को भार उठाने में असमर्थता व्यक्त किया था। जिसकी सूचना यदुवंशी समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव को मिलने पर उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों से खिलाड़ी को आर्थिक मदद की अपील किया था और होनहार खिलाड़ी को नेपाल में होने वाले टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए 10 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई । खिलाड़ी के पिता घनश्याम यादव जौनपुर जिले के करउर गांव के निवासी हैं और भिवंडी तहसील के कटई गाँव में रहकर पावरलूम चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। इस आर्थिक सहयोग में यादव संघ मुंबई के अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र मुंबई प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव के विशेष सहयोग था। इसके आलावा एडवोकेट जयराम यादव , यदुवंशी समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत यादव , महासचिव सभाजीत यदुवंशी , कोषाध्यक्ष लालमनी यादव ,उपाध्यक्ष दीनानाथ यादव ,  कार्याध्यक्ष जयसरोज यादव आदि लोगों का योगदान दिया है। इस अवसर पर अजय यादव , लालमनी यादव, आचार्य सूरजपाल यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट