सीआरजेड के अतिक्रमण पर एम एम आरडीए ने चलाया जेसीबी

भिवंडी।। भिवंडी शहर से सटे खोणीग्राम पंचायत में खाड़ी किनारे अतिक्रमण कर सी आरजेड की जमीन पर अवैध रूप से इमारतों का निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी ठाणे के एम एम आरडीए विभाग को प्राप्त हुई थी। जिसे तत्काल संज्ञान में लेकर एम एम आरडीए प्रशासन ने खोणी ग्राम पंचायत के सर्वे नंबर 73 बनी चारों इमारतों के बांधकाम तोड़ने का निर्णय लिया है। बतादें की सी आरजेड जमीन का कुछ हिस्सा डोंगरकर ट्रस्ट के नाम पर है। इसी जमीन पर अवैध रूप से आरसीसी इमारत बनाने का काम शुरू था। कुछ इमारतें बन कर तैयार हो चुकी है। तो कुछ इमारतों का बांधकाम शुरू था। मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण से किसी प्रकार की अनुमति नही लिया गया था। जिसके फलस्वरूप उक्त चारों इमारतों को मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से जेसीबी के माध्यम से तोड़ना शुरू किया है। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट