सर्विस सेंटर वाला कर रहा था पानी चोरी पालिका प्रशासन ने कराया मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 07, 2023
- 229 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में पानी की चोरी बड़े पैमाने पर की जाती रही है। डाईग साइजिग कंपनियां, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, कूलिंग पानी विक्रेता आदि पालिका के मुख्य जलवाहिनी में अवैध रूप से कनेक्शन कर पानी चोरी करते हैं। जिसके कारण नागरिकों को कम दाब में पानी सप्लाई होने से कई इलाकों में दो दिनों तक पानी की आपूर्ति नहीं पहुंच पाती है। जिसके कारण कई बार स्थानीय निवासियों ने मोर्चा निकाला और इस समस्या से पालिका आयुक्त अजय वैद्य को अवगत कराया। आयुक्त पालिका के जलापूर्ति विभाग को पानी चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये है। तदुपरांत पिछले एक सप्ताह में दो पानी चोरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। वही पर स्थानीय पुलिस थाना में पालिका अधिकारियों ने गुनाह भी दर्ज कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका के जलापूर्ति विभाग में कार्यरत उप अभियंता सरफराज तफज्जुल अंसारी ने शिकायत दर्ज कराया है कि निज़ामपुरा चौथे के मिल्लतनगर -1 निवासी अली इस्माइल फरीद ने जलापूर्ति विभाग से किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए पालिका के मुख्य जलवाहिनी में अवैध रूप से आधे इंच व्यास का कनेक्शन कर सर्विस सेंटर में पानी की सप्लाई ले रहा था। इस दरमियान उसने लगभग 20 हजार लीटर पानी इस्तेमाल करते हुए पालिका प्रशासन को 12,500 रूपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। निज़ामपुरा पुलिस ने अली इस्माइल फरीद के विरूद्ध भादवि की धारा 427,379 व महानगर पालिका कायदा 430 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर