भारी वाहनों की शहर में प्रवेश बंदी नही तो होगा आन्दोलन

कल्याण रोड व्यापारी व रहिवाशी संघर्ष             समिति ने दिया चेतावनी

भिवंडी।। शहर की तमाम समस्याओं को लेकर कल्याण रोड व्यापारी व रहिवाशी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का एक शिष्ट मंडल मनपा आयुक्त से मुलकात कर अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन द्वारा पालिका आयुक्त से मांग किया है कि ठाणे जिले के अन्य महानगर पालिकाओं की तरह भिवंडी पालिका क्षेत्र से होकर दूसरे शहरों की तरफ जाने वाले बड़े व भारी वाहनों के प्रवेश पूरी तरह से वर्जित किया जायें तथा रिंग रोड निर्माण हेतु जल्द उचित कदम उठाने की मांग की है। इसके आलावा 2023 से 2043 के लिए बन रहे नयें डेवलपमेंट प्लान का पेपर नोटिस भिवंडी शहर के सभी क्षेत्रीय व राष्ट्रीय अखबार व  मीडिया पर प्रसारित किया जाना चाहिए ताकि शहर के उज्वल भविष्य के डेवलपमेंट प्लान में आम नागरिक के साथ साथ सभी सामाजिक,धार्मिक व सियासी संगठन भी हिस्सा ले सके। भारी व लोडेड वाहन शहर की ट्रैफिक समस्या के साथ - साथ सड़क भी खराब कर रहे है। जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। इस प्रकार की गंभीर समस्या को अगर मनपा प्रशासन गंभीरता से संज्ञान में नहीं लेता है तो 15 दिन बाद कल्याण रोड संघर्ष समिति की तरफ से बड़ा जन आक्रोश आंदोलन किया जाएगा। इस शिष्ट मंडल में कल्याण रोड व्यापारी व रहिवाशी सघर्ष समिति भिवंडी के अध्यक्ष शादाब उस्मानी,महासचिव राम लहारे, सलाहकार सुधाकर आँचन, पूर्व नगरसेवक दिन मोहम्मद खान,राकेश पाल, तस्लीम शैख़, नईम खान पूर्व नगरसेवक मेहमूद मोमिन, व हमीद मोमिन आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट