नई एम आइडीसी जोन घोषित कर मोती उद्योग को करें विकसित -- विधायक रईस शेख

भिवंडी।। शहर में कपड़ा उद्योग व्यवसाय के साथ-साथ मोती उद्योग व्यवसाय भी बड़ी संख्या में है। यह व्यवसाय पिछले पचास वर्षों से शहर में चल रहा है। जिसमें लगभग दो लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। मोती उद्योग शहर का मुख्य रोजगार का व्यवसाय बन चुका है। इसमें घरेलू महिलाओं तक रोजगार दिया है। परन्तु इस मोती उद्योग के विकास के लिए सरकार द्वारा बिजली सब्सिडी में रियायत जैसी किसी अन्य प्रकार की योजना नहीं है इसलिए इस उद्योग को बढ़ावा नहीं मिल रहा है। मोती उद्योग के कारोबार को बढ़ाने के लिए इस उद्योग को बढ़ावा देना और सौ एकड़ में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास बोर्ड का निर्माण करना जरूरी है। भिवंडी (पूर्व) विधानसभा के सपा विधायक रईस कासिम शेख ने तहसीलदार अधीक पाटिल से मुलाकात कर इस उद्योग को बढावा देने तथा नई एम आईडीसी की स्थापना करने की मांग को लेकर निवेदन पत्र दिया है। इस अवसर पर सपा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव, मोती एसोसिएशन के अध्यक्ष महबूब खान, जाकिर मिर्जा सहित भारी संख्या में मोती कारखानों के मालिक उपस्थित थे। 

.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट