
आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 15, 2023
- 272 views
भिवंडी।। शहर के तीन अलग अलग पुलिस थानों ने तीन लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वही पर पुलिस ने इन आरोपियों के पास से तीन धारदार चाकू भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस ने अण्णाभाऊ साठेनगर के रहने वाले आकाश रमेश सालवे (21) को कल रात के दरमियान जकात नाका से नारपोली गांव जाने वाले रास्ते से हिरासत में लिया है। जिसकी अंग तलाशी के दौरान उसके पास से लोहे का एक कोयता बरामद हुआ है। पुलिस हवलदार हरेश सुभाष म्हात्रे की शिकायत पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस ने कल्याण रोड़ के भादवड़ नाका सार्वजनिक सड़क पर आदिवासी पाडा, भादवड़ गांव निवासी मनोज सिरताज हरिजन (19) को लोहे के छूरा के साथ गिरफ्तार किया है तथा कोनगांव पुलिस ने राजनोली नाका उड़ान पुल के नीचे से रात्रि के दरमियान नवी बस्ती निवासी सलमान जुबेर शेख ( 24) संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़ा। जिसे हिरासत में अंग तलाशी ली तो उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद हुआ है।
रिपोर्टर