पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती भिवंडी महानगरपालिका में मनाई गई।

    भिवंडी ।भिवंडी महापालिका के स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें उपमहापौर मनोज काटेकर, आयुक्त मनोहर हिरे ने भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के फोटो  पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया  ।उक्त अवसर पर  नगरसेवक गजानन शेटे, उपायुक्त दीपक कुरलेकर, उपायुक्त पद्माकर वेखंडे, कर विभाग के सहायक आयुक्त सुभाष झलके,


सामान्य प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त नितीन पाटिल, आरोग्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉक्टर सुनील  भालेराव, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, अग्निशमन विभागप्रमुख दत्ता सालवी, पानी आपूर्ति विभाग  कार्यालय अधीक्षक सुभाष भोई व अन्य अधिकारी व कर्मचारी वर्ग भारी संख्या में उपस्थित थे।उक्त मुख्य कार्यक्रम के बाद स्वर्गीय इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में स्व इंदिरा गांधी के पुतले पर उपमहापौर, आयुक्त ने पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट