
सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान मेला का हुआ आयोजन,बच्चों ने अपने प्रतिभा का किया प्रदर्शन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 16, 2023
- 161 views
कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड के नगर पंचायत स्थित बंदीपुर में सोमवार को विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर बन्दीपुर रामगढ़ के प्रांगण में गणित विज्ञान मेला का आयोजन हुआ जिस कार्यक्रम का शुरुआत दिप मंत्र के साथ जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह ,बंटी सिंह, पवन कुमार सिंह ,विद्यलाय प्रबन्धान समिति के अध्यक्ष सतेंद्र कुमार विद्यार्थी ,सचिव देवेंद्रनारायन सिंह, प्रधानाचार्य राजीव रंजन दुबे ने सहुक्त रूप से दिप जलाकर कर विज्ञान मेला का शुभारंभ किया गया ,वही विज्ञान मेला में विद्यालय के भैया बहनो ने मॉडल बनाकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया ,चन्द्रयान से लेकर कई प्रकार के मॉडल को बनाया वही जीप अध्यक्ष रिंकी सिंह ने एक एक कर सभी भैया बहनों का मॉडल को देख उनके हौशला को बढ़ाया साथ ही विद्यलाय प्रबन्धन समिति सदस्य और अभिभावकगण भी मॉडल को देख बच्चो को सराहा मौके पर विद्यालय प्रबन्धन समिति के सहसचिव शिवाजी पांडेय,कोषाध्यक्ष दीनदयाल वर्मा,सुनील गुप्ता, रामजी गुप्ता इंद्रावती देवी, विद्यलाय परिवार के सभी आचार्य, अभिभावकगण इत्यादि मौजूद रहे।
रिपोर्टर