नगर में भक्ति भाव से मनाया जा रहा है शारदीय नवरात्रि का त्यौहार


तलेन ; नगर तलेन में शारदीय नवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम व भक्ति भाव के मनाया जा रहा है। नवरात्रि के दौरान माता मंदिरों के साथ ही पंडालों में देवी आराधना का दौर जा रही है। श्रद्धालु अपने-अपने स्तर से माता की आराधना में जुटे हैं। माता मंदिरों में नवरात्र के दौरान विशेष अनुष्ठान भी हो रहे है।

नवरात्रि के चलते चामुंडा माता मंदिर, गायत्री मंदिर, फूल माता मंदिर, में प्रतिदिन भक्ति दर्शन करने पहुंच रहे हैं भक्तों द्वारा अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए अखंड ज्योत भी जलवाए है साथ ही चामुंडा माता मंदिर गांधी चौक, सद्गुरु आश्रम,  में  नो  दिवसीय अखंड रामायण पाठ का  आयोजन किया गया है। नगर में कई स्थानों पर गरबों का आयोजन भी हो रहा है। गरबा समितियों द्वारा शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए गरबे का आयोजन किया जा रहा है।

रात में गरबा पंडाल रोशनी से जगमगा रहे हैं। माता की आरती के पश्चात गरबे के आयोजन में भक्ता बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। नगर में श्री राधा कृष्ण गरबा समिति यादव मोहल्ला,मां चिंतपूर्णी गरबा समिति संजय कॉलोनी,श्री सिदेश्वर हनुमान मंदिर गरबा समिति इकलेरा रोड पर गरबे का आयोजन हो रहा है।वही श्री राधा कृष्ण गरबा समिति यादव मोहल्ला द्वारा माता वैष्णो देवी की तर्ज पर आकर्षक झांकी बनाई गई है। काफी संख्या में महिला पुरुष झांकी व गरबा देखने पहुंच रहे हैं वही गरबा पंडालों में प्रसादी के रूप में  साबूदाने की खीर का वितरण किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट