ब्लाक प्रमुख के जनता दरबार मे आधी आबादी का जमघट

मानधाता : मानधाता ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर आज जनता दरबार मे देश की आधी आबादी कहे जाने वाली नारी शक्ति की भीड यह बता रही थी कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद पर जनता किस कदर विश्वास करती है, तमाम बुनियादी समस्या की शिकायत को लेकर भारी संख्या मे जनता दरबार मे पहुँची महिलाओ ने ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के जनता दरबार की सराहना की, महिलाओ ने कहा कि हम इसके पहले बहुत बार अपनी समस्या लेकर आए है टालमटोल और इस टेबल से उस टेबल तक चक्कर लगाने के शिवाय कुछ नही मिला, महिलाओ ने बताया कि पहली बार यह देखने को मिला है कि समस्या लेकर आए लोगो को सम्मान पूर्वक बैठाकर उनकी शिकायत को गम्भीरता से सुना गया, महिलाओ ने कहा कि हमने लोगो से जनता दरबार और अशफाक अहमद की चर्चा सुनी थी और आज प्रत्यक्ष पहुंचकर यह अनुभव किया है कि वाकई ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का जनता दरबार और जनता की समस्या सुनने और हल करने का तरीका काबिलेतारीफ है / ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बताया कि महिला वर्ग बहुत उम्मीद के साथ आये थे बुनियादी सुविधा और सरकारी योजना के लाभ को लेकर वर्षो से परेशान थी सभी की शिकायत को गम्भीरता से सुनने  और समझने की कोशिश की गयी है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट