
दो मिनी दमकल गाड़ियों का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 25, 2023
- 260 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के आयुक्त अजय वैद्य के हाथों से दशहरा के शुभ अवसर पर मनपा मुख्यालय परिसर में दो मिनी दमकल गाड़ियो का उद्घाटन संपन्न हुआ। जिला योजना समिति ठाणे के अनुमोदित वार्षिक कोष से दो मिनी दमकल गाड़ियाँ खरीदी गईं थी। एक दमकल गाड़ी का अनुमानित कीमत 43 लाख और दोनों दमकल गाडियों की कीमत लगभग 86 लाख रूपये है। इस आधुनिक दमकल गाड़ियों में 30 मीटर हॉज पाइप की सुविधा उपलब्ध है इसके आलावा मिस्ट टेक्नोलॉजी पंप, कम पानी में वाटर स्प्रे, फोम बनाकर आग पर तुरंत काबू पाने की क्षमता है। दमकल गाड़ियों का उपयोग उन स्थानों पर प्रभावी ढंग से किया जाएगा जहां बड़ी दमकल गाडियां नहीं पहुँच सकती है। शहर के संकीर्ण सड़कों को देखते हुए ऐसी दमकल गाड़ी काफी कारगार साबित होगी।वर्तमान में पालिका के बेड़े में 5 दमकल गाड़ियाँ,1 रेस्क्यू वाहन का समावेश था। अब दो मिनी दमकल गाड़ियां आने से कुल आठ गाड़ियों की क्षमता बढ़ जायेगी है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि भिवंडी जैसे शहर और आसपास के इलाकों में जहां रसायन गोदामें है। घने व सकरे बस्तियों के गोदामों व बस्तियों मे इन दोनों मिनी दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया जायेगा। इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार, सहायक आयुक्त व वाहन विभाग प्रमुख बालाराम जाधव, सहायक आयुक्त सुदाम जाधव, राजेंद्र वर्लीकर, फैसल तातली, सोमनाथ सोष्टे, जल आपूर्ति विभाग प्रमुख संदीप पटनवार, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद गद्रे, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले तथा बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्टर