गोदाम पर नारपोली पुलिस का छापा

18 हजार रूपये कीमत के प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास इलाकों में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा, तंबाकू की बिक्री सतत जारी है। शहर के प्रत्येक पान टपरियों पर इसकी बिक्री खुलेआम की जाती है। इसके बावजूद पान टपरियों पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई ना होना असमंजस की बात है। नारपोली पुलिस ने एक ऐसे गोदाम पर छापा मारा है जहां से प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा व तंबाकू की बिक्री की जा रही थी। इस छापेमारी में नारपोली पुलिस ने 18 हजार रूपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला, तंबाकू जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक मानकोली नाका स्थित बाबा जनरल स्टोर के मालिक अब्दुल मस्जिद अब्बास ( 39) अपनी दुकान में शासन द्वारा प्रतिबंधित विमल पान मसाला, राज निवास पान मसाला, दिलबाग पान मसाला, राजश्री,सिग्नेचर पान मसाला आदि पान मसाला व गुटखा अवैध रूप से भंडारण कर बिक्री कर रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर नारपोली पुलिस की टीम ने उक्त दुकान पर छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 18 हजार रूपये कीमत के विभिन्न ब्रांड के प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है। नारपोली पुलिस ने पुलिस हवलदार मिलिंद हरि पवार की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शरद पवार कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट